Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur

Bageshwar Dham Sarkar Chhatarpur बागेश्वर धाम सरकार

बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से ३५ किमी की दुरी पर खुजराहो पन्ना मार्ग पर एक गंज नामक छोटा सा क़स्बा है। जहा पर हनुमान जी महाराज (बालाजी सरकार ) का दिव्य दरबार मौजूद है। बागेश्वर धाम सरकार के पूज्य गुरुदेव धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी दिव्य दरबार में लोगो की हर तरह की समस्याओ का समाधान करते है। यहाँ हमेशा हजारो लोगो की भारी भीड़ बालाजी सरकार के दर्शन के लिए आते है।

bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur

बागेश्वर धाम का इतिहास :-

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर चंदेल राजाओ के ज़माने से यहाँ पर मौजूद है। इस मंदिर को सन 1986 में ग्रामवासियो के द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया। यह मंदिर चंदेल कालीन का दिव्य सिद्धपीठ है। सन 1987 में गडा गांव में बाबा सेतुलाल महाराज (भगवानदास महाराज ) चित्रकूट के निर्मोही अखाड़ा से दीक्षा प्राप्त करके बागेश्वर धाम पहुंचे और सन 1989 में एक विशाल यज्ञ का आयोजन कराया था। सन 2012 में बागेश्वर धाम सरकार को श्रद्धालुओ के समस्याओं के निवारण करने के लिए इस दिव्य दरबार का शुभारंभ किया गया। 2016 में बागेश्वर धाम सरकार को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री यहाँ की सारी जिम्मेदारी सौप दिया गया। सन 2017 में बागेश्वर धाम मंदिर प्रांगढ में 108 कन्याओ का विवाह कराकर इतिहास रच दिया। इस प्रकार इस मंदिर की प्रसिद्धि धीरे धीरे बढाती गई। बागेश्वर धाम में आम लोगों के साथ साथ सांसद , मंत्री तक दर्शन के लिए यहाँ पर आते है।

महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्ण महाराज
मंदिर प्रमुख संचालन: श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज
Website Open Website Link
Google Map Click Link
YouTube Click Link
Bageshwar Dham Address Garha, Ganj, Chhatarpur, Madhya Pradesh
471105

बागेश्वर धाम की विशेषता :-

इस धाम में जो श्रद्धालु अपनी सच्चे मन से मनोकामना लेकर आता है तो बाला जी हनुमान की कृपा से सभी के कार्य पूर्ण हो जाता है। बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री किसी भी व्यक्ति की बिना बताये समस्या और उसका समाधान आपने पर्चे पर लिख देते है। और हर प्रकार की समस्या ,गंभीर समस्या ,प्रेत बाधा से जुडी हुई समस्याओ का भी समाधान करते है। इसके लिए पहले मंगलवार या शनिवार को मंदिर परिसर में पहुंचकर अर्जी लगानी पड़ती है। जो लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलना चाहते है उन्हें एक टोकन लेनी होती है। जब मंदिर में अर्जी लगते तो हमें वहा से विशेष दिवस पर टोकन मिल जाता है

अर्जी कैसे लगती है :-

अर्जी लगाने के लिए श्रद्धालुो को मंगलवार के दिन बागेश्वर धाम पहुंच कर अर्जी लगनी होती है ,इसके लिए एक लाल रंग का कपडा लेते है उसमे एक सूखे नारियल को बांधकर जो मनोकामना हो उसे याद करते हुए , ॐ बागेश्वराय : नमः मन्त्र का निरंतर जाप करते हुए अर्जी को बांधना चाहिए। फिर मंदिर की 21 परिक्रमा करके हनुमान जी महाराज का नाम का जाप सच्चे मन से करनी चाहिए। अर्जी लगाने के बाद ब्रम्हचर्य का पालन करना चाहिए, घर में लहसुन प्याज मांस मदिरा आदि तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आपकी अर्जी मंजूर हो गई है तो आने वाले ४ दिन तक परिवार के किसी भी व्यक्ति को सपने में बन्दर जरूर दिखाई देगा, तो समझ जाये की हमारी अर्जी मंजूर हो गई है। अर्जी लगने के बाद बागेश्वर धाम से निशुल्क टोकन दिया जाता है। टोकन के साथ धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से दिव्य दरबार में मिलने का तारीख भी मिल जाती है। टोकन लेने के समय आपको अपना नाम और मोबाइल और स्थान का नाम देना होता है।

बागेश्वर धाम का नियम :-

बागेश्वर धाम सरकार में किसी भी प्रकार की बीमारी और प्रेतबाधा की समस्या से पूर्ण से ठीक हो जाती है। उसके लिए कुछ नियम है

घर बैठे अर्जी कैसे लगाए :-

घर से अर्जी लगाने की लिए आपको एक लाल कपडे में सूखे नारियल को ॐ बागेश्वराय: नमः मंत्र का जाप करते हुए बांध कर घर के मंदिर में रख कर रोज बालाजी के नाम पर पूजा करनी होगी अगर आपकी अर्जी लग गई होगी घर के किसी सदस्य को सपने में बन्दर के दर्शन हो जायेंगे ,फिर जब कभी बागेश्वर धाम आये तो इस नारियल को मंदिर परिसर में लाकर बांध दे।

बागेश्वर धाम में रात कहां रुके ::-

आप कहीं दूर से बागेश्वर धाम, छतरपुर आ रहे हैं और आते-आते आपको रात हो जाती हैं तो आप छतरपुर सिटी और खजुराहो में होटल बुक कर सकते हैं ₹800 से ₹1500 के बीच में आप को होटल मिल जायेगा यदि आप छतरपुर सुबह आ जाते हैं तो आप सीधे बागेश्वर धाम के लिए जा सकते हैं। वहां पर आपको रात्रि में सोने के लिए एक छोटा सा कमरा या टेंट मिल जाएगा जिसका किराया मात्र ₹100 से ₹200 के बीच में होगा। इसके अलावा बागेश्वर धाम में एक धर्मशाला भी हैं जिसमें आप रात में रुक सकते हैं यहाँ पर आपको खाने की उत्तम सुविधा है। आपको यहाँ पर दिन में 12:00 से 2:00 और रात में 8:00 से 10:00 तक खाने की प्राप्त होता है।

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे :-

FAQ :-

Q .1 बागेश्वर धाम कौन जिला में पड़ता है ?

Ans - बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ता है |

Q .2 बागेश्वर धाम कहां है

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले मैं गंज नामक ग्राम के पास स्थित है |

Q .3 बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ?

Ans - ओम बगेश्वराय नमः ।

Q .4 बागेश्वर धाम सरकार मंदिर के नजदीकी एयरपोर्ट कौन सा है ?

Ans - खजुराहो एयरपोर्ट।

Q .5 छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?

Ans - छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर है बागेश्वर धाम।

Q .6 बागेश्वर धाम कहां है ?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले मैं गंज नामक ग्राम के पास स्थित है

Q .7 सागर से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?

सागर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 180 किलोमीटर है |

Q .8 बागेश्वर धाम का मोबाइल नंबर क्या है?

+91-8982862921

Q .9 Panna(पन्ना) से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है ?

पन्ना से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 51 किलोमीटर है |

Q .10 बागेश्वर धाम में दरबार किस दिन लगता है?

बागेश्वर धाम में दरबार मंगलवार को लगता है लेकिन आपको बिना पर्चा या टोकन के दरबार में अंदर जाने के लिए नहीं मिलेगा

Q .11 जबलपुर (Jabalpur) से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?

जबलपुर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 285.0 किलोमीटर है |

Q .11 जबलपुर (Jabalpur) से बागेश्वर धाम की दूरी कितनी है?

जबलपुर से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 285.0 किलोमीटर है |

Trains

अगर आप बागेश्वर धाम सरकार आना चाहते हैं तो आप इस ट्रेन से आ सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है |

ट्रेन का नाम गाड़ी चलने का समय खजुराहो पर पहुंचने का समय गाड़ी संख्या
Kurukshetra –
Khajuraho Gita Jayanti Express
18:20 NDLS 06:23 MCSC 11842
CNB KURJ EXP SPL 16:20 KANPUR CENTRAL (CNB) 23:00 Khajuraho (KURJ) 04144
Kurj Mahmana Exp 06:30 Bhopal Jn 12:55 Khajuraho (KURJ) 22163
AHMEDABAD - BARAUNI Express 05:45 PM
Rani Kamalapati Habibganj (RKMP)
12:55 AM Khajuraho (KURJ) 19483
DADAR CENTRAL - BALLIA Puja Special 04:00 AM
Rani Kamalapati Habibganj (RKMP)
12:10 PM Khajuraho (KURJ) 01025
Dadn Pryj Spl 11:15 AM Dr Ambedkar Ngr Jn 10:50 PM Khajuraho (KURJ) 14115
Adi Asn(Asansol) Exp 00:35 AM Ahmedabad Jn 00:10 AM Khajuraho (KURJ) 19435
Bui(Ballia) Dr(Dadar) Spl 3:15 PM Ballia 05:30 AM Khajuraho (KURJ) 01026

Google Map:-

  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
  • bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur
bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur bageshwar-dham-sarkar-chhatarpur