Tala Village

Tala Village

  • TehsilShahnagar
  • Grampanchayat NameTala
  • Village Code459424
  • LGD Code145137
  • Village Population1082
  • Area in Hectares430.85 hectares
  • Village Households268
  • Sarpanch NameBharat Singh
tala-in-shahnagar

ताला गांव पन्ना जिले के शाहनगर तहसील के अन्तर्गत आता है। ताला गांव की प्राकृतिक सुन्दरता बहुत ही निराली है यहां की कुल अबादी 1100 है, ताला गांव शाहनगर तहसील से 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। यह बहुत खूबसूरत गांव है जो केन नदी के तट पर स्थित है। इस गांव के आस पास कई छोटी बडी पर्वत श्रृंखला है। इस गांव मे पहुचने के लिए शाहनगर तहसील से नुनागर गांव, धौवापुरा गांव से होकर जाना पडता है। इस गांव की ग्राम पंचायत ताला ही है। ताला गांव के लोगों को अपने जरूरी समान लेने के लिए शाहनगर तहसील या अन्य आसपास के गांव मे जाना पड़ता है। इस गांव मे अगर आप जाना चाहते है, तो हर कुछ-कुछ घण्टो मे शाहनगर तहसील से बस उपलब्ध है या आप अपने स्वयं, के साधन से भी जा सकते है। इस ग्राम मे एक माध्यमिक स्कूल है जहाँ 8 वी कक्षा तक के छात्र शिक्षा ग्रहण करते है। यहां के ज्यादतर लोग किसान या फिर खेतीहर मजदूर है। इस गांव मे खेतो की सिचाई का इकमात्र साधन केन नदी है।